16-Apr-2025 08:21 PM
4215
मुंबई, 16 अप्रैल (संवाददाता)यशराज फिल्मस से कम फॉल इन लव -द डीडीएलजे म्यूजिकल का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है।कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल, जिसे आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया है, 29 मई से 21 जून 2025 तक मैनचेस्टर ओपेरा हाउस, यूके में मंचित किया जाएगा। यह नया म्यूजिकल कॉमेडी शो भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) पर आधारित है और इसमें जेना पंड्या (सिमरन) और एश्ली डे (रॉगर) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।शो के प्रीमियर से पहले, यशराज फिल्म्स ने कम फॉल इन लव -द डीडीएलजे म्यूजिकल का टाइटल ट्रैक रिलीज किया है, जिसे भारत के प्रतिष्ठित संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर ने तैयार किया है।विशाल ददलानी ने कहा, ‘कम फॉल इन लव -द डीडीएलजे म्यूजिकल’ भारत की संस्कृति, परंपरा और उन सभी चीज़ों का उत्सव है, जिनसे भारत को दुनिया भर में प्यार किया जाता है। इस म्यूजिकल पर काम करना अत्यंत संतोषजनक अनुभव रहा है। 'कम फॉल इन लव' शीर्षक गीत के लिए, हमारा उद्देश्य था कि यह गीत उन लोगों के लिए एक गहरी भावनात्मक अनुभूति पैदा करे जिनकी जड़ें भारत में हैं और साथ ही पश्चिमी दर्शकों को भारत की समृद्ध विरासत से परिचित कराए, जो कि उसके भोजन, संगीत, सिनेमा और संस्कृति में स्पष्ट रूप से झलकती है। शेखर रवजियानी ने कहा,‘कम फॉल इन लव - द डीडीएलजे म्यूजिकल’ के लिए संगीत बनाना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा है और मैं आभारी हूं कि आदित्य चोपड़ा ने हमें इस खास प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया। यह गीत मेरे दिल के बेहद करीब है।मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह गाना बेहद पसंद आएगा और यह शो के प्रति उनकी उत्सुकता को और भी बढ़ा देगा। मुझे यकीन है कि यह गाना हर किसी से जुड़ाव बनाएगा, चाहे वो कोई भी हों और कहीं से भी हों। हमनें यह गीत दिल से बनाया है और यदि आप भारत और उसकी रंग-बिरंगी संस्कृति को करीब से जानना चाहते हैं, तो आपको ज़रूर ‘कम फॉल इन लव-द डीडीएलजे म्यूजिकल’ देखना चाहिए।‘कम फॉल इन लव -द डीडीएलजे म्यूजिकल’ का निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं, जिन्होंने डीडीएलजे जैसी रिकॉर्ड तोड़ हिट फिल्म बनाई थी। ‘कम फॉल इन लव ’ गीत इस म्यूजिकल के लिए तैयार किए गए 18 नए अंग्रेजी गानों में से एक है।...////...