10-Dec-2021 04:40 PM
9204
ट्रिप प्लान करने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन की तलाश कर रही हैं तो हिमाचल प्रदेश का ये गांव बेस्ट ऑप्शन हैं।हिमाचल प्रदेश खूबसूरत नजारों से भरपूर है। बर्फीली पहाड़ों के साथ-साथ घने जंगल यात्रियों को खूब लुभाते हैं। हालांकि, जब भी हिमाचल प्रदेश में घूमने की बेस्ट जगह की बात की जाती है तो कुछ ही जगहों का नाम लिया जाता है। उदाहरण के लिए मनाली, शिमला, कसोल, जीभी आदि। ये सभी जगह यात्रियों के बीच काफी फेमस और कॉमन हैं, हालांकि हिमाचल में इन शहरों के अलावा कई ऐसे गांव भी हैं, जो अपनी अनोखी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं।
आज एक ऐसे ही गांव के बारे में बात करेंगे, जिसे देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से यात्री आते रहते हैं। इस गांव का नाम भारत के खूबसूरत गांवों में गिना जाता है। हम बात कर रहे हैं जंजैहली वैली की, जो हिमाचल प्रदेश का एक गांव हैं। रोमांचक और प्राकृतिक वादियों के बीच वक्त बिताना चाहती हैं तो इस गांव को घूमने का प्लान बना सकती हैं। यहां आपको कैम्पिंग के अलावा ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर्स एक्टिविटी करने के लिए मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं जंजैहली के बारे में-
जंजैहली में क्या है खास
अगर आप घूमने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन ढूंढ़ रही हैं तो जंजैहली गांव बेस्ट जगह है। भीड़भाड़ भरी जिंदगी से कुछ वक्त सुकून के बिताना चाहती हैं तो ये गांव घूमने आ सकती हैं। सुकून के वक्त बिताने के अलावा आप यहां ट्रैकिंग, कैंपिंग और हाइकिंग जैसे एडवेंचरस एक्टिविटीज़ का आनंद भी उठा सकती हैं। दरअसल ये गांव ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरा हुआ है, ऐसे में इसे ट्रैकिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। अगर आपको रोमांचक ट्रैकिंग करना पसंद है, तो इस जगह को एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। हरे-भरे पहाड़ों के बीच यहां मैदानी एरिया हरे रंग के घासों से लिपटा हुआ है, जो देखने किसी विदेशी टूरिस्ट प्लेस की तरह लगता है। जंजैहली कई ट्रैकिंग और कैंपिंग करने वाले लोगों के लिए एक शिविर के रूप में भी काम करता है, जैसे शोजा, शिकारी देवी, चिंडी आदि। यह गांव लगभग 7,217 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ये हिमाचल प्रदेश राज्य के सुंदर घाटियों में से एक है।
जंजैहली वैली जाने का सही समय
वैसे तो जंजैहली गांव यात्री अक्सर आते जाते रहते हैं। पहाड़ी एरिया होने की वजह से जंजैहली गांव में साल भर ठंडी और उसके अनुकूल जलवायु रहती है। यही वजह है कि यात्री यहां कभी भी आ सकते हैं, लेकिन आप प्राकृतिक खूबसूरती और बर्फीली वादियों को देखना चाहती हैं तो जंजैहली गांव आने का बेस्ट समय अक्टूबर से मार्च है। यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है, ज्यादातर कपल हनीमून के लिए यहां घूमने आते हैं।
visit
Himachal Pradesh..///..this-village-of-himachal-pradesh-is-very-beautiful-like-kashmir-333262