ये हैं सबसे सस्ते ट्रैकिंग प्वाइंट्स, बजट में रहकर लें हिमालय पर ट्रैक का मजा
15-Nov-2021 03:02 PM 4822
सस्ते ट्रैकिंग प्वाइंट्स ट्रैकिंग करने का मजा ही अलग होता है। पहाड़ों के बीच एडवेंचर करने का शौक रखने वाले अच्छे से जानते होंगे कि कैंपिंग और ट्रैकिंग में कितना आनंद आता है। ट्रैकिंग अगर हिमालय की गोद में करनी हो तो बात ही अलग होती हैं। हिमालय खूबसूरत तो है, लेकिन यहां ट्रैकिंग के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। महंगे ट्रैक्स पर ही ट्रैकिंग करने को मिलती हैं। ऐसे में कैंपिंग और ट्रैकिंग करने के लिए आपको भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। अगर आप ट्रैकिंग के बहुत शौकीन हैं तो हम आपको ऐसे ट्रैकिंग प्वाइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में होंगे। यहां ट्रैकिंग करने के लिए आपको 10 हजार से भी कम रुपए खर्च करने होंगे। तो चलिए जानते हैं हिमालय के सस्ते ट्रैकिंग प्वाइंट्स के बारे में। बागिनी ग्लेशियर ट्रैक उत्तराखंड के चमोली जिले में एक ट्रैकिंग प्वाइंट स्थित है। बागिनी ग्लेशियर ट्रैक नाम के इस ट्रैकिंग प्वाइंट को आप अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। इस ट्रैक की ऊंचाई 14,814 फीट है। यहां का नजारा आपको मंत्र-मुग्ध कर देगा। ये ट्रैकिंग प्लेस आपके बजट में भी है। यहां 8 दिन और 7 रातों के लिए शुरुआती बजट 9,900 प्रति व्यक्ति से शुरू होता है। केदारकांठा ट्रैक उत्तराखंड में केदारकांठा ट्रैक बना है। केदारकांठा ट्रैक खूबसूरत नजारों और कैंपिंग साइट के लिए फेमस है। इस प्वाइंट पर ट्रैक पर जाएं तो जूडा का तालाब कैंपसाइट भी जाएं। ये ट्रैक की सुंदरता को अधिक बढ़ाता है। यह ट्रैकिंग प्वाइंट बजट में भी रहेगा। चार दिन के कैंप और ट्रैक के लिए आपको 7,500 रुपये तक ही खर्च करने पड़ेंगे। खीरगंगा ट्रैक उत्तराखंड का खीरगंगा ट्रैक काफी प्रसिद्ध है। यह भारत की सबसे खतरनाक लंबी पैदल यात्रा ट्रेल्स में से एक है। खास बात ये है कि ट्रैकिंग के दौरान आप खीरगंगा के टाॅप पर जाने पर रहस्यमयी गर्म झरनों का भी मजा ले सकते हैं। यहां से पार्वती घाटी के खूबसूरत नजारे भी देखने के मिलेंगे। आप मात्र 2000 हजार रुपए में 3 से 4 घंटे में इस ट्रैकिंग साइट के नजारों का लुफ्त ले सकते हैं। ब्रह्मताल ट्रैक हिमालय पर सबसे ऑफबीट ट्रैकिंग स्पॉट ब्रह्मताल ट्रैक है। उत्तराखंड का ये ट्रैकिंग साइट माउंट त्रिशूल और माउंट नंदा घुंटी के खूबसूरत नजारों को आपके सामने रखेगा। सर्दियों के मौसम में ये ट्रैकिंग के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है। 4 घंटे के इस ट्रैक के लिए प्रति व्यक्ति 8000 रुपए तक का खर्च हो सकते हैं। Himalayas..///..these-are-the-cheapest-trekking-points-stay-in-the-budget-and-enjoy-the-trek-on-the-himalayas-328351
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^