मारपीट के आरोपी के सीने में दर्द उठा, पुलिस बोली - पेट में गैस होगी, साढ़े चार घंटे तड़पता रहा, मौत
02-Dec-2021 04:55 PM 6314
एसपी सागर तीन सप्ताह में दें जवाब सागर | शहर की मोतीनगर थाना पुलिस की अमानवीयता से एक व्यक्ति की जान चली गई। सागर के संत रविदास वार्ड निवासी श्री नरेन्द्र अहिरवार (40 वर्ष) के परिवार का झगड़ा पड़ोसी से हो गया था। नरेन्द्र के परिवार की महिलाओं ने पड़ोसी युवती को थप्पड़ मार दिया। नरेन्द्र ने उसे धक्का दिया। जिससे वह नीचे गिर गई। युवती के सिर में चोट आई और खून निकलने लगा। वह थाने पंहुची, तो नरेन्द्र भी उसके पीछे आ गया। नरेन्द्र के खिलाफ धारा 151 के तहत केस दर्जकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पिता श्री मंगल प्रसाद का आरोप है कि थाने में नरेन्द्र ने पुलिस से सीने में दर्द होने की शिकायत की, लेकिन उसे कहीं भी जाने नहीं दिया गया। इसके बाद मेडिकल कराने अस्पताल ले गये, तो नरेन्द्र ने सीने में दर्द की जानकारी दी, लेकिन पुलिस वालों ने कहा- पेट में गैस बन रही होगी। पुलिस उसे पेशी के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट, सागर ले गई। यहां आधे घंटे तक उसे बिठाकर रखा गया। पेशी के बाद उसे जमानत दे दी गई और वह अचेत होकर गिर गया। यह देख पुलिस वाले भाग गये। एम्बुलेंस नहीं आई, तो तहसीलदार की गाड़ी से नरेन्द्र को अस्पताल पहुंचाया गया। डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, सागर तथा सिटी मजिस्ट्रेट, सागर से तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है। human rights..///..there-was-pain-in-the-chest-of-the-accused-of-assault-the-police-said-there-will-be-gas-in-the-stomach-kept-on-suffering-for-four-and-a-half-hours-death-331640
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^