स्टार प्लस के शो 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' में आयेगा नया ट्विस्ट
02-Apr-2025 01:54 PM 3991
मुंबई, 02 अप्रैल (संवाददाता) स्टार प्लस के शो 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' के आगामी एपिसोड में दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।एडवोकेट अंजली अवस्थी के लेटेस्ट प्रोमो में प्यार और खुशी का माहौल अचानक एक बड़े झटके में बदल जाता है! अंजली और अमन की खुशियों पर तब ग्रहण लग जाता है जब उसके ससुर एक चौंकाने वाली शर्त रख देते हैं कि यदि अंजली इस घर की बहू बनकर रहना चाहती है , तो उसे अपना वकालत का करियर छोड़ना होगा। अब, जो रिश्ता प्यार और साथ का होना चाहिए था, वही अंजली के लिए सबसे बड़ा धर्मसंकट बन गया है।अमन का किरदार निभा रहे अंकित रायजादा ने शो में आने वाले ट्विस्ट को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। उन्होंने कहा, "मैं वाकई बहुत एक्साइटेड हूं कि आखिरकार दर्शकों को अमन और अंजली के बीच कुछ दिल छू लेने वाले पल देखने को मिलेंगे। रोमांस के साथ-साथ, उन्हें कुछ अनएक्सपेक्टेड टकराव, हाई-वोल्टेज कोर्टरूम ड्रामा और ऐसे शॉकिंग खुलासे भी देखने को मिलेंगे, जो कहानी में बड़ा मोड़ लाएंगे। हर एपिसोड में कुछ नया होगा, जिससे ऑडियंस की नजरें टीवी स्क्रीन से हटेंगी ही नहीं।एडवोकेट अंजली अवस्थी रात 8:30 बजे सिर्फ़ स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^