सोनी सब के पारिवारिक रोमांटिक कॉमेडी शो ‘उफ्फ ये लव है मुश्किल’ में नजर आयेंगे शबीर अहलुवालिया
16-Apr-2025 10:15 AM 5024
मुंबई, 16 अप्रैल (संवाददाता) टीवी के जानेमाने अभिनेता शबीर अहलुवालिया ,सोनी सब के आगामी पारिवारिक रोमांटिक कॉमेडी शो ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ में नए अवतार में नजर आयेंगे। सोनी सब ने अपने आगामी रोमांटिक कॉमेडी शो ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ का दिलचस्प टीज़र जारी कर दिया है। यह शो ह्यूमर और भावनाओं का ताज़ा मिश्रण पेश करता है, और पारिवारिक जीवन की हलचल के बीच प्यार के परिवर्तनकारी ताकत को दर्शाता है। टेलीविज़न के चहेते स्टार शबीर अहलुवालिया इस अनोखे शो में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। टीज़र से ही यह साफ हो जाता है कि शबीर कुछ नया और अलग करने की चाह में हैं, और उन्हें यह नया अभूतपूर्व अवतार मिल भी गया है। सोनी सब के आगामी शो में युग सिन्हा की भूमिका निभा रहे, शबीर अहलुवालिया ने कहा, “मैं टेलीविज़न पर वापसी करके बेहद उत्साहित हूं, खासकर ऐसे किरदार के साथ जो मेरी अब तक निभाई गई किसी भी भूमिका से बिल्कुल अलग है। सालों तक ‘परफेक्ट हसबैंड’ या रोमांटिक हीरो की भूमिकाएं निभाने के बाद, मैंने जानबूझकर ऐसा किरदार चुना है जो कई पहलू और अनूठापन लिए हुए है। ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ सिर्फ एक किरदार की कहानी नहीं है, बल्कि ये एक दिलचस्प ‘ओपोज़िट्स अट्रैक्ट’ लव स्टोरी है, जिसमें एक बेतरतीब परिवार में होने का पागलपन और प्यार भी शामिल है। मैं इस कहानी को सोनी सब पर जीवंत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, और दर्शकों को युग और उसकी दीवानी दुनिया से मिलाने का बेसब्री से इंतज़ार है।” ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ जल्द ही सोनी सब पर प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^