14-Apr-2025 06:37 PM
6197
मुंबई, 14 अप्रैल (संवाददाता) सोनी लिव की सीरीज ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे - लव किल्स का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।दो मई को रिलीज़ होने वाली यह सीरीज़ डेनियल गैरी नामक एक पत्रकार की कहानी है, जो आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले एक मायावी युवक से जुड़ी हत्याओं के सिलसिले को उजागर करने के मिशन पर है। इस सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले मयूर मोरे ने कहा, ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे - लव किल्स का हिस्सा बनना मेरे करियर की सबसे अहम यात्राओं में से एक रही है। मेरा किरदार एक ऐसी दुनिया से आता है जहाँ विकल्प कम हैं और परिणाम कठोर हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।पुष्कर सुनील महाबलम द्वारा निर्देशित, ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे - लव किल्स का निर्माण स्वरूप संपत और हेमल ए. ठक्कर ने किया है। तिग्मांशु धूलिया के साथ, इस सीरीज़ में मयूर मोरे, पलक जायसवाल, देवेन भोजानी, एडवर्ड सोनेंब्लिक, हकीम शाहजहाँ, अनंत जोग, कमलेश सावंत और अन्य सहित कई नए और प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं।...////...