सोनी बीबीसी अर्थ पर 'व्हेयर द वाइल्ड मेन आर विद बेन फोगल' सीज़न 10,21 अप्रैल से प्रसारित होगा
17-Apr-2025 02:43 PM 2567
मुंबई, 17 अप्रैल (संवाददाता)व्हेयर द वाइल्ड मैन आर विद बेन फोगल’ सीज़न 10,21 अप्रैल से सोनी बीबीसी अर्थ पर प्रसारित होगा।सोनी बीबीसी अर्थ ‘व्हेयर द वाइल्ड मैन आर विद बेन फोगल’ के साथ दर्शकों को एक प्रेरणादायक यात्रा पर आमंत्रित कर रहा है।इस सीज़न के 12 दिलचस्प एपिसोड्स में बेन फोगल दुनिया के सबसे दूर-दराज़ इलाकों की यात्रा करते हैं और उन असाधारण लोगों के जीवन की झलक दिखाएंगे, जिन्होंने जान-बूझकर पारंपरिक जीवनशैली से हटकर एक अलग राह चुनी है। यह शो सोमवार, 21 अप्रैल को रात 9:00 बजे सोनी बीबीसी अर्थ पर प्रसारित होगा।इस सीरीज़ का दसवां सीज़न दर्शकों को ऐसे प्रेरणादायक किस्सों से रूबरू कराएगा जो व्यक्ति और प्रकृति के बीच गहरे संबंध और प्रकृति की शक्ति पर रौशनी डालते है। इस शो में बेन फोगल चुनिंदा एकांत स्थलों की यात्रा करते हैं और उन लोगों के साथ रहते हैं जिन्होंने समाज की पारंपरिक धारा से हटकर एक स्वतंत्र जीवन चुना है। इस शो के जरिये फोगल दर्शकों को ऑस्ट्रेलिया के दूरस्थ प्राकृतिक दृश्यों की सैर कराते हैं और कैलिफ़ोर्निया के दुष्कर पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार से मिलवाते हैं जो बिना सुविधाओं के जीवन जी रहा है। साथ ही, ओरेगन में एक तैरते हुए घर में रहने वाले व्यक्ति का असामान्य जीवन भी सामने ला रहे हैं।यात्रा यहीं नहीं रुकती, दर्शक टस्कनी में पर्यावरण-के अनुकूल जीवन जीने वाले एक ब्रिटिश जोड़े की कहानी और ज़ाम्बिया में सफारी व्यवसाय चला रहे एक परिवार का प्रेरक जीवन देखेंगे।इसके अलावा, बेन फोगल दर्शकों को ग्रामीण इंग्लैंड में एक पूर्व पैराबैज (पैराट्रूपर) से मिलवाएंगे,जो प्रकृति की सहायता से अपने जीवन को फिर से संवार रहा है। एक आयरिश द्वीप पर पारंपरिक जीवनशैली को सहेज रहे एक जोड़े और थाईलैंड में कुत्तों को बचाने वाले एक व्यक्ति की दिल को छू लेने वाली कहानियां भी इस यात्रा का हिस्सा हैं। इन अनुभवों के ज़रिए बेन फोगल यह दिखाते हैं कि कैसे अलग-अलग लोग अपने जीवन में प्रकृति से गहरे जुड़ाव को अपनाकर अनूठे तरीके से जीवन जी रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^