16-Dec-2021 06:29 PM
11301
आयोग ने स्वास्थ्य सचिव एवं सीएमएचओ रीवा से चार सप्ताह में मांगा जवाब
रीवा मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने रीवा जिले के सिरमौर के सिविल अस्पताल में जीवनरक्षक दवाओं की अनुपलब्धता संबंधी खबर पर संज्ञान लिया है। यहां डाक्टर्स दो घंटे से ज्यादा ओपीडी में नहीं बैठते। निःशुल्क दवा के आदेश के विपरीत मरीज के परिजनों को मेडिकल स्टोर्स से दवा खरीदना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सचिव, म.प्र. शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय, भोपाल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रीवा से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।
mp human rights..///..shortage-of-life-saving-drugs-in-civil-hospital-334519