पांच सितंबर को रिलीज होगी शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘दिल मधरासी’
16-Apr-2025 11:49 AM 1795
मुंबई, 16 अप्रैल (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार शिवकार्तिकेयन की आने वाली फिल्म ‘दिल मधरासी’ पांच सितंबर को रिलीज होगी। शिवकार्तिकेयन पहली बार जाने-माने निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस की धमाकेदार एक्शन थ्रिलर 'दिल मदरासी' में काम करते नजर आयेंगे। अमरन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद शिवकार्तिकेयन अब मुरुगदॉस के साथ मिलकर फैंस को एक और सरप्राइज़ देने जा रहे हैं। श्री लक्ष्मी मूवीज़ के बैनर तले बन रही 'दिल मधरासी' की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की कमान सुदीप एलामोन ने संभाली है, जबकि म्यूजिक को अनिरुद्ध रविचंदर अपने धमाकेदार बैकग्राउंड स्कोर से और भी खास बनाने वाले हैं। ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बन रही 'दिल मधरासी' में जबरदस्त स्टारकास्ट नजर आने वाली है। इस फिल्म में रुश्मिणी वसंथ, विद्युत जामवाल, बिजु मेनन, शब्बीर और विक्रांत जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं। फिल्म की एडिटिंग श्रीकर प्रसाद ने की है और एक्शन कोरियोग्राफी केविन और धिलीप मास्टर्स ने संभाली है। 'दिल मधरासी' सिनेमाघरों में 05 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^