19-Feb-2022 08:40 PM
8402
दमोह, 19 फरवरी (AGENCY) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज मध्यप्रदेश के दमाेह जिले में स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थक्षेत्र कुंडलपुर में बड़े बाबा मंदिर में दर्शन किए। श्री बिरला और श्री गोयल ने इसके अलावा आचार्यश्री विद्यासागर के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं दमोह सांसद प्रहलाद पटेल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनेक नेता भी मौजूद थे।
श्री बिरला और श्री गोयल ने कुंडलपुर की पहाड़ी पर स्थित विश्वप्रसिद्ध बड़े बाबा के मंदिर में दर्शन किए। दोनों ने वहां चल रहे निर्माण कार्याें के बारे में भी जानकारी हासिल की।
श्री बिरला और श्री गाेयल ने कुंडलपुर में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव में भी शिरकत कर आचार्यश्री और अन्य दिगंबर जैन मुनियों के दर्शन किए। पंचकल्याणक महोत्सव 12 फरवरी से प्रारंभ हुआ है, जो अगले सप्ताह तक चलेगा। जैन धर्मावलंबियों के इस अभूतपूर्व आयोजन में देश विदेश के श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ कुंडलपुर में बड़े बाबा और आचार्यश्री का आशीर्वाद लेकर लौटे हैं और अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी शीघ्र ही कुंडलपुर पहुंचने की संभावना है।
आयोजकों के अनुसार यह आयोजन इस लिहाज से अभूतपूर्व है कि सैकड़ों सालों के इतिहास में पहली बार लगभग 90 दिगंबर जैन मुनियों और 180 से अधिक 'माताजी' की उपस्थिति में पंचकल्याणक महोत्सव आयाेजित किया जा रहा है। इसके लिए कई एकड़ क्षेत्र में अयोध्या नगरी की रचना की गयी है। हजारों धर्मावलंबी इन दिनों कुंडलपुर में रुके हुए हैं और हजारों प्रतिदिन दर्शन कर वापस जा रहे हैं।
आयोजकों के अनुसार रविवार को कुंडलपुर में मुनि दीक्षाएं भी होने की संभावना है। इस लिहाज से भी यहां पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। पुलिस और प्रशासन के अलावा स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हुए हैं।
कुंडलपुर जैन तीर्थक्षेत्र में पहाडि़यों और तलहटी में 63 से अधिक जैन मंदिर हैं। यहां मुख्य रूप से पहाड़ी पर स्थित बड़े बाबा (प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान) की विशाल प्रतिमा सभी के आकर्षण का केंद्र है। बड़े बाबा के मंदिर को नया स्वरूप देने का कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है और अब यह पूर्णता की ओर है।...////...