मध्य प्रदेश में डीआरआइ ट्रक से पकड़ा साढ़े छह क्विंटल से ज्यादा गांजा
07-Dec-2021 11:19 AM 10607
इंदौर। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने मप्र में गांजे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। सीबीएन के अधिकारियों ने, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा प्रदान की गई विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार रात ग्वालियर के पास कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों ने एक ट्रक को रोका और लगभग 662.5 (6.62 क्विंटल) वजन के गांजा के कुल 135 पैकेट जब्त किए। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नम्बर वाले ट्रक में भारी मात्रा में गांजा तस्करी किया जा रहा है। सीबीएन ग्वालियर के अधिकारियों की टीमों को तुरंत कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। देर रात हरियाणा के नंबर वाले एक संदिग्ध वाहन (ट्रक) को अधिकारियों ने रुकने का इशारा किया गया। लेकिन ट्रक चालक ने गाड़ी को नहीं रोका। सीबीएन अधिकारियों ने ट्रक का पीछा किया और ग्वालियर आगरा राजमार्ग पर सफलतापूर्वक रोक दिया गया था। हालांकि दोनों सवार चलती ट्रक से कूदकर भाग गए। ट्रक की तलाशी में भूरे रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे गांजा के पैकेट बरामद हुए। ये पैकेट ड्राइवर के कैबिन के अंदर और साथ ही कैबिन के पीछे और हुड पर बनाई गई विशेष खाली जगहों में छुपाए गए थे। ट्रक की जांच के दौरान कई नकली नंबर प्लेट भी बरामद ट्रक और 135 बैग जिनका वजन लगभग 662.5 किलोग्राम था। (6.62 क्विंटल) गांजा एनडीपीएस अधिनियम के प्रविधानों के तहत जब्त किया गया। आगे की जांच जारी है। raid corruption..///..more-than-six-and-a-half-quintals-of-ganja-caught-from-dri-truck-in-madhya-pradesh-332532
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^