मोदी रविवार को जारी करेंगे फसलों की 109 उन्नत, जलवायु अनुकूल किस्में
10-Aug-2024 06:17 PM 6754
नयी दिल्ली, 10 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रकार की फसलों की उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त 109 किस्मों को जारी करेंगे। सरकार का मानना है कि उन्नत और बीज और पौधों की खेती-बाड़ी और इस क्षेत्र में सरकार की अन्य पहलों से किसानों की अच्छी आय सुनिश्चित होगी और उनके लिए उद्यमिता के नए अवसर प्राप्‍त होंगे। प्रधामंत्री कार्यालय की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईआईएआर) में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी 61 फसलों की 109 किस्मों को जारी करेंगे। जिनमें 34 खेती की और 27 बागवानी फसलों की किस्में शामिल होंगी। जिन सफसलों के नए बीज और किस्मे जारी की जानी हैं उनमें मोटे अनाज, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास,और मोटे अनाजों की फसलें शामिल हैं। बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागान फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की जाएंगी। प्रधानमंत्री ने स्वस्थ एवं समावेशी खेती और जलवायु अनुकूल पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है और इस बार के बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए मध्याह्न भोजन, आंगनबाड़ी आदि कई सरकारी कार्यक्रमों से जोड़कर फसलों की जैव-सशक्त किस्मों को प्रोत्साहन देने पर भी जोर दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^