मिशेल के 99 और बेन के पंजे से जीता न्यूजीलैंड
02-Apr-2025 08:20 PM 1529
हैमिल्टन, 02 अप्रैल (संवाददाता) विकेटकीपर-बल्लेबाज मिशेल हे (99 नाबाद) और बेन सियर्स के (5/59) के पंजे की मदद से न्यूजीलैंड ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 84 रनों की शानदार जीत हासिल की। अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूकने वाले हे ने 99 रन की पारी में सात छक्के और इतने ही चौके लगाये। उन्होने अपना अर्धशतक मोहम्मद वसीम की गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया जबकि आखिरी ओवर में गेंद को विकेटकीपर को छकाकर सीमा रेखा पार भेजा। हे के अलावा मोहम्मद अब्बास (41), हेनरी निकोल्स (22) और माइकल ब्रेसवेल (17) के योगदान से न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 292 रन स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के गेंदबाजों में वसीम (2/78) और हारिस राउफ (1/75) महत्वपूर्ण विकेट लेने के बावजूद महंगे साबित हुए। फहीम अशरफ (1/46) और सूफियान मुकीम (2/33) ने अनुशासन में रहने के साथ गेंदबाजी की। जीत के लिए 293 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत से लड़खड़ा गई और 41.2 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई। मेहमान टीम ने शुरुआत से ही जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और 32 रन पर उसके शीर्ष क्रम के पांच विकेट गिर गए, जिसमें बाबर आजम सिर्फ एक रन पर जैकब डफी की गेंद पर स्लिप में हेनरी निकोल्स के हाथों लपके गए। फहीम अशरफ ने हालांकि टीम को संभालते हुए 73 रनों की शानदार पारी खेली और बेन सियर्स की एक गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि तैयब ताहिर ने भी सिर्फ 13 रन का योगदान दिया। तैयब का नाथन स्मिथ की गेंद पर एक स्क्वायर कट भी शामिल था। नसीम शाह ने अच्छी शुरुआत करते हुए 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। नसीम ने नाथन स्मिथ की गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया, लेकिन ज्यादा देर तक वह क्रीज में नहीं टिके और अर्धशतक में एक ओर रन जोड़ते हुए 51 रन बनाकर आउट हो गए। बेन सियर्स पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। उन्होंने 59 रन देकर पाकिस्तान के पांच विकेट चटकाए, जिसमें 12वें ओवर में मोहम्मद रिजवान को विकेट के पीछे कैच आउट करना भी शामिल था। जैकब डफी 35 रन देकर तीन और नाथन स्मिथ 53 रन देकर एक विकट हासिल किया। इस जीत के साथ, न्यूजीलैंड ने तीन एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अंतिम एकदिवसीय मैच 05 अप्रैल को माउंट माउंगानुई के बे-ओवल में खेला जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^