केंद्र सरकार का बजट जनता के साथ छलावा-कमलनाथ
01-Feb-2022 03:38 PM 7994
भोपाल, 01 फरवरी (AGENCY) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार का आज पेश आम बजट किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं है। श्री कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का आज पेश आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है। महज़ आंकड़ों की बाजीगरी से भरा व एक बार फिर झूठे सपने दिखाने वाला साबित हुआ है। इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन इनकम टैक्स स्लैब में छूट बढ़ाने की मांग बड़े लंबे समय से कर रहे थे लेकिन कोई राहत प्रदान नहीं की गई। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून रद्द होने के बाद किसान एमएसपी पर ग्यारंटी की माँग कर रहे थे लेकिन एमएसपी की गारंटी पर इस बजट में कोई बात नहीं, वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के जो झूठे सपने दिखाये गये थे, उस पर भी आज कोई बात नहीं। श्री कमलनाथ ने सवालिया लहजे में कहा कि 7 वर्ष पूर्व दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का सपना दिखाने वाले अभी भी 60 लाख नई नौकरियों सृजित करने के झूठे सपने दिखा रहे हैं। जब यह सच्चाई सामने आ चुकी है कि महंगाई के बढ़ने में ईंधन की बढ़ती कीमतें प्रमुख कारण है तो क्या कारण है कि उसके बाद भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करो में कोई राहत नहीं। महंगाई से राहत के लिये बजट में कुछ नही। श्री कमलनाथ ने कहा कि स्कूलों के भवन नही, स्कूलो में बिजली नहीं, शिक्षक नही, पानी नही और अब स्कूलों में हर क्लास में टीवी लगाने के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेल यात्री किराए और माल भाड़े में भारी भरकम बढ़ोतरी के बाद अब नई ट्रेनों के सपने दिखाए जा रहे हैं। श्री कमलनाथ ने कहा कि किसानों ,युवाओं ,महिलाओं ,नौकरीपेशा वर्ग , मध्यम वर्ग किसी के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। यह बजट किसान विरोधी, युवा विरोधी, आमजन विरोधी है। उन्होंने कहा कि जो थोड़ी बहुत घोषणाए बजट में की गई है, वह भी आगामी पांच राज्यों के चुनावो को देखते हुए ही की गयी है। उन्होंने बताया सात वर्ष बाद बाद भी अगले 25 वर्ष के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं। जनता को आज पेश आमबजट से बेहद निराशा हुई है और यह बजट जनता के साथ छलावा साबित हुआ है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^