जि़ंदगी डीटीएच नवंबर महीने में मना रहा है परदे की सबसे बेहतरीन जोड़ी का जश्न
13-Nov-2024 01:33 PM 3734
मुंबई, 13 नवंबर (संवाददाता) जि़ंदगी डीटीएच चैनल नवंबर महीने में अपने दर्शकों के लिए नए ड्रामे और लोगों के पसंदीदा शोज के दोबारा प्रसारण का एक रोमांचक लाइनअप लेकर आया है। यह प्यार के जज्बे, परिवार और परदे की मशहूर जोड़ियों का जश्न है। इस महीने के कार्यक्रमों की रोचक कहानियां और पसंदीदा जोड़ियां एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लेंगी।इस लाइनअप की शुरुआत बिलकुल नए शो बी ऐब के साथ हो रही है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच पारिवारिक दांव-पेंच और प्यार की ताकत को लेकर यह शो बुना गया है। मजबूत इरादों वाली एक मां सदफ दुर्घटना के बाद अपनी बेटी टूबा और कजिन तैमूर की सगाई में रुकावट डालती है। इससे एक के बाद एक कई सारे भावनात्मक ट्विस्ट आते हैं क्योंकि ये किरदार प्यार तथा वफादारी की राह पर आगे बढ़ रहे होते हैं। समीना पीरजादा, इस्मत जैदी और तारिक जमील अभिनीत बी ऐब का हर दिन प्रसारण किया जाएगा।लोगों की मांग पर वापसी कर रहे डंक में धोखे और न्याय की एक दमदार कहानी दिखाई गई है। एक स्टूडेंट अमल अपने प्रोफेसर पर बड़ा सनसनीखेज इल्जाम लगाती है और इससे जुड़े सभी लोगों को बड़े ही चौंकाने वाले परिणामों का सामना करना पड़ता है। बिलाल अब्बास खान, सना जावेद, यसरा रिजवी और नोमान एजाज अभिनीत यह सनसनीखेज ड्रामा 30 नवंबर से प्रसारित किया जाएगा।एक अन्य पसंदीदा सीरीज लापता अधूरे प्रेम और गलत फैसलों से जन्मी परेशानियों को लेकर बुनी गई दिलचस्प कहानी के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। सारा खान, अयाज खान, अली रहमान खान और गोहर रशीद जैसे सितारों से सजी सीरीज, लापता अपने गंभीर विषय को हंसी के कुछ पलों की फुहारों से संतुलित करने का काम करती है। 29 नवंबर से इस सीरीज को जरूर देखें।दर्शकों का भरपूर प्यार पाने वाला पुरस्कृत ड्रामा काबली पुलाव, 9 नवंबर से जिंदगी के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हो रहा है। ये दिल छू लेने वाली बरबीना की कहानी है। पाकिस्तान में एक नई राह तलाश रही अफगानी विधवा की यह कहानी सांस्कृतिक फर्क और अनदेखे कनेक्शन की खूबसूरती को दर्शाती है। मोहम्मद एहतेशामुद्दीन, नादिया अफगान और सबीना फारूक अभिनीत, काबली पुलाव की साहस और दिल छू लेने वाली कहानी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाई है।इन टाइटल्‍स के अलावा जि़ंदगी डीटीएच इस महीने फैंस के पसंदीदा शोज़ के साथ सबसे प्यारी जोड़ियां पेश करने वाला है। जाहिद अहमद, युमना जैदी, सामी खान और सोन्या हुसैन अभिनीत इश्क ज़हनसीब 14 नवंबर से प्रसारित होगा। माया अली और उस्मान खालिद बट अभिनीत दिलचस्प शो ऑन ज़ारा 15 नवंबर को वापसी कर रहा है, 25 नवंबर को बिलाल अब्बास, सजल अली और नोमान इजाज के साथ ओ रंगरेजा देखें और 29 नवंबर को मुझे प्यार हुआ था जिसमें वहाज अली, हनिया आमिर और ज़ावियार नौमान इजाज जैसे कलाकार हैं।इसके साथ ही संडे ब्लॉकबस्टर के रूप में 10 और 24 नवंबर को चीटर्स का प्रसारण किया जाएगा। फवाद खान और माहिरा खान की मशहूर प्रेम कहानी हमसफर, जश्न-ए-सुपरस्टार के साथ 24 नवंबर तक, हर रविवार को प्रसारित किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^