जयपुर में तीस जनवरी से तीन फरवरी तक होगा 18वां जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
21-Jan-2025 09:33 PM 7011
जयपुर, 21 जनवरी (संवाददाता) दुनियां का सबसे बड़ा साहित्यिक आयोजन कहा जाने वाला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) 30 जनवरी से तीन फरवरी तक राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित होगा और इसकी तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल की मंगलवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की गई। इस अवसर पर फेस्टिवल की आयोजक कंपनी टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के रॉय और क्लार्क्स ग्रुप ऑफ होटेल्स के प्रबंध निदेशक अपूर्व कुमार ने बताया कि जेलएफ के 18वें संस्करण के आयोजन के लिए हम पूरी तरह तैयार है। उन्होंने साहित्यिक उत्सव में तय किये गए कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नोबेल-बुकर पुरस्कार विजेताओं से लेकर, नीति-निर्माताओं और प्रसिद्ध लेखकों समेत लगभग 600 हस्तियां इस बार फेस्टिवल में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि नूपुर संस्थान के सहयोग से साइन लैंग्वेज और इन्टरप्रिटेशन सेशन्स इस बार भी फेस्टिवल का हिस्सा होंगे जो हर व्यक्ति तक विचारों को पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। दक्षिण एशिया का अग्रणी प्रकाशन-सम्मेलन जयपुर बुक मार्क (जेबीएम), अनुवाद, कहानी कहने के नए तरीकों और प्रकाशन के भविष्य में एआई की भूमिका को चर्चा के केंद्र में रखते हुए अपना 12वां वर्ष मनाएगा। उत्सव में 110 स्कूल आउटरीच प्रोग्राम होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^