17-Apr-2025 11:15 AM
8478
मुंबई, 17 अप्रैल (संवाददाता) जी सिनेमा पर फिल्म ‘अग्नि' का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 20 अपैल को होगा।ज़ी सिनेमा ला रहा है एक दमदार फिल्म ‘अग्नि’, जो एक साथ थ्रिल, सस्पेंस, ऐक्शन और भावनाओं से भरी हुई है। यह फिल्म उन गुमनाम नायकों को समर्पित है जो हर दिन लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। ‘अग्नि’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर इस रविवार, 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सिर्फ ज़ी सिनेमा पर होगा।फिल्म अग्नि के निर्देशक राहुल ढोलकिया हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में प्रतीक गांधी, साई तम्हणकर, सैयामी खेर और दिव्येंदु हैं। यह फिल्म दिखाती है कि फायरफाइटर्स और रेस्क्यू टीम के लोग किन हालात में काम करते हैं और उनकी ज़िंदगी में कितना तनाव होता है।...////...