सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाएंगे गुड़ मेथी के लड्डू
10-Nov-2021 02:12 PM 3712
सर्दियों में गुड़ मेथी के लड्डू खाने का मजा ही कुछ और है। गुड़ मेथी के लड्डू ना सिर्फ स्वाद में गजब होते हैं बल्कि इससे इम्यूनिटी बढ़ने के साथ सर्दी भी कम लगती है। आइए जानते हैं, कैसे बनाएं गुड़ मेथी के लड्डू गुड़ मेथी के लड्डू बनाने के लिए सामग्री 100 ग्राम मेथी दाना 1/2 लीटर दूध 300 ग्राम गेहूं का आटा 250 ग्राम घी 100 ग्राम गोंद 30-35 बादाम 300 ग्राम गुड़ या चीनी 8-10 काली मिर्च, 2 छोटी चम्मच जीरा पाउडर, 2 चम्मच सोंठ पाउडर, 10 छोटी इलाइची, 4 टुकड़े दालचीनी, 2 जायफल गुड़ मेथी के लड्डू बनाने की विधि सबसे पहले मेथी दाना को साफ कर लें। अब मेथी को मिक्सर से थोड़ी दरदरी पीस लें।एक पैन में दूध उबालने के लिए रख दें।अब पिसी हुई मेथी को 8-10 घंटे के लिए दूध में भिगो दें।बादाम को काट लें और काली मिर्च, दाल चीनी, इलाइची और जायफल को कूट लें।अब एक कड़ाही में आधा कप घी डालकर, भीगी हुई मेथी को भूनें. आपको मध्यम आंच पर इसे हल्का ब्राउन होने तक भूनना है।अब बचे हुए घी में गोंद को तल लें और किसी प्लेट में निकाल लें। इसी कड़ाही में बाकी घी डालकर आटे को हल्का ब्राउन होने तक भून लें। इसके बाद कड़ाही में 1चम्मच घी डाल कर, गुड़ को पिघला लें और चाशनी बना लें। गुड़ की चाशनी में, जीरा पाउडर, सोंठ पाउडर, कटे हुए बादाम, काली मिर्च, दालचीनी, जायफल और इलाइची डालकर अच्छी तरह मिला लें।अब इसमें भुनी हुई मेथी, भुना आटा, भुना गोंद डासकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस मिश्रण से अपनी पसंद के आकार के लड्डू बनाकर रख लें. लड्डू को थोड़ी देर के लिए हवा में खुला रहने दें।बाद में किसी एअर टाइट डब्बे में सभी लड्डू को भरकर रख लें।आप इन्हें दूध से रोज सुबह शाम खाएं।आप चाहें तो लड्डू में गुड़ की जगह पर चीनी या बूरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने पसंद के हिसाब से लड्डू में कोई मेवा कम या ज्यादा भी कर सकते हैं। मेथी के लड्डू खाने से आपको जोड़ों के दर्द, कमर दर्द और सर्दी में आराम मिलेगा। fenugreek laddoos..///..jaggery-fenugreek-laddoos-will-increase-immunity-in-winter-327364
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^