15-Dec-2021 07:34 PM
11558
झाबुआ मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आज एक दैनिक समाचार पत्र में झाबुआ जिले से प्रकाशित एक छायाचित्र समाचार पर संज्ञान लिया है। प्रकाशित छायाचित्र में ग्रामीण इलाकों में परिवहन की विकट समस्या बयां की गई है। छायाचित्र में दृष्टिगोचर है कि झाबुआ जिले के रानापुर क्षेत्र में लोक परिवहन की सुविधाएं नहीं होने से ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को भी रोजाना जान जोखिम में डालकर अत्यन्त विपरीत दशाओं में यात्राएं करनी पडती है। सवारी वाहन पर ग्रामीण और स्कूली छात्राएं इस तरह से लटककर यात्रा करते हैं कि कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने परिवहन आयुक्त, ग्वालियर सहित पुलिस अधीक्षक एवं जिला परिवहन अधिकारी, झाबुआ से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने इन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रकाशित छायाचित्र वाले वाहन पर कार्यवाही कर आयोग को रिपोर्ट भेजें। साथ ही इनसे यह भी पूछा है कि ऐसे वाहनों पर नियंत्रण कैसे और कौन करता है ?
mp human rights..///..human-hive-on-jeep-334328