राज्यपाल और मुख्यमंत्री पातालपानी पहुंचे, टंट्या मामा का इंदौर में होगा मुख्य समारोह
04-Dec-2021 01:12 PM 5844
इंदौर जननायक टंट्या मामा स्मृति समारोह का मुख्य कार्यक्रम शनिवार को नेहरू स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम दोपहर दोपहर डेढ़ बजे से होगा। इससे पहले स्मृति कार्यक्रम के तहत पातालपानी में दोपहर 12 बजे राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच चुके हैं। टंट्या मामा की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। टंट्या मामा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना और पौधरोपण होगा। पातालपानी में कार्यक्रम के बाद नेहरू स्टेडियम के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां सभा-प्रदर्शनी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। सुबह से शाम तक दिन ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, बसें भी कम चलेंगी ट्रैफिक: ज्यादा जरूरी न हो तो रिंग रोड, पीपल्याहाना चौराहा, शिवाजी वाटिका, गीता भवन, जीपीओ, नौलखा, भंवरकुआं, रेसीडेंसी एरिया, पलासिया से भंवरकुआं तक बीआरटीएस, कृषि कॉलेज, आजाद नगर क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 के बीच जाने से बचें, क्योंकि इस दौरान आप ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं। सफर: आज यात्रा पर जाने से पहले अच्छी तरह सोच लें, क्योंकि तीनों ही बस स्टैंड से आपको कम संख्या में बसें मिलेंगी। दरअसल, टंट्या मामा के कार्यक्रम के लिए इंदौर सहित आसपास के जिलों से तीन हजार बसों का अधिग्रहण किया गया है। इनमें 500 बसें इंदौर की भी हैं। ऐसे में गंगवाल बस स्टैंड पर आपको 60 से 65, नौलखा बस स्टैंड से 100 से 110, उज्जैन रूट पर 60 से 70 तो महू रूट पर 55 से 60 बसें ही मिल सकेंगी। आज नहीं चलेगी हेरिटेज ट्रेन आज पातालपानी में टंट्या मामा बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए रेलवे विभाग ने महू से कालाकुंड तक चलाई जाने वाली हेरिटेज ट्रेन को निरस्त कर दिया है। कल से यथावत या ट्रेन संचालित की जाएगी। bjp..///..governor-and-chief-minister-reached-patalpani-tantya-mamas-main-function-will-be-in-indore-331992
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^