दो दिवसीय राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आगाज
25-Jan-2025 11:29 PM 3862
उदयपुर, 25 जनवरी (वार्ता ) राजस्थान के उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का शनिवार को राष्ट्रीयता के भाव से ओतप्रोत अंदाज में उत्साह और उमंग के साथ आगाज हुआ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम फतहसागर की पाल पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों, ड्रोन शॉ, सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी और फूलों की प्रदर्शनी से जल-थल और नभ में देशभक्ति और सांस्कृतिक वैभव का उजास सा छा गया। शहर में अपनी तरह के पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए उदयपुरवासियों में भी खासा उत्साह नजर आया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^