देश में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं,कड़ी मेहनत करनी होगी: सिंधू
27-Nov-2024 09:03 PM 8203
लखनऊ 27 नवंबर (संवाददाता) खेल को प्रोत्साहन देने की सरकार की नीति की तारीफ करते हुये भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कहा कि देश में बैडमिंटन के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है मगर जरुरत उन्हे कड़े परिश्रम करने और कराने की है। बीबीडी अकादमी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में हमवतन अनमोल के खिलाफ जीत से शुरुआत करने के बाद सिंधु ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में अपनी नयी अकादमी के बारे में भावी योजनाओं का खुलासा करते हुये कहा “ हमारे देश में कई युवा प्रतिभायें है जिनको तराशना है। हमारा काम उन प्रतिभाओं को तलाशना और तराशना है या यूं कहें कि कई सिंधुओं को तैयार करना है। मुझे उम्मीद है कि युवा प्रतिभायें अनुभव का लाभ उठायेंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^