शरारा के साथ क्राॅप टाॅप का फैशन है ट्रेंड में, ये स्टाइल आपको देगा सबसे अलग लुक
10-Dec-2021 03:44 PM 6315
इन दिनों इंडो वेस्टर्न का ट्रेंड चल रहा है। हर तरह के पारंपरिक लिबास को मॉडर्न टच देने के लिए उसमें एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। साड़ी से सूट और लहंगे से शरारा तक हर आउटफिट में अपने आप को दूसरों से बिल्कुल अलग लुक देने के लिए उसमें कुछ ऐसे ट्रिक्स को एड किया जाता है, जो न केवल आउटफिट को एक नया परिधान बना देते हैं, बल्कि स्टाइलिश लुक भी देते हैं। शिल्पा का इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक हो या जैकलीन का अपनी वेस्टर्न ड्रेस में यूनिक स्टाइल, बाॅलीवुड हसीनाएं नया लुक क्रिएट करती नजर आ जाती हैं। अगर आप भी अपने कपड़ों से नया लुक चाहते हैं या अपना खुद का स्टाइलिश आउटफिट बनाना चाहते हैं तो बॉलीवुड हसीनाओं से टिप्स ले सकते हैं। हाल ही माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन और कियारा आडवाणी को ऐसे परिधान में देखा गया जो पारंपरिक तो हैं लेकिन उसका लुक एकदम माॅर्डन और स्टाइलिश आ रहा है। उनकी यूनिक ड्रेसिंग स्टाइल से आप भी इंप्रेस हो जाएंगे। एक जमाने में शरारा -गरारा जैसी ड्रेस को कुर्ता के साथ पेयर किया जाता था, लेकिन इन एक्ट्रेस ने शरारा को स्टाइलिश क्राॅप टाॅप, पेपलम टाॅप आदि के साथ पेयर करके नया फैशन स्टाइल बना दिया। लोगों को ये ड्रेसिंग स्टाइल पसंद भी आ रहा है। आइए देखते हैं अभिनेत्रियों का यूनिक ड्रेसिंग स्टाइल, जिन्होंने शरारा को दिया मार्डन टच। रवीना टंडन अभी हाल ही में रवीना टंडन के इस लुक और आउटफिट ने सबको चौंका दिया। एक्ट्रेस का ये ड्रेसिंग स्टाइल फैशनेबल और कंफर्टेबल दोनों ही है। रवीना टंडन ने काले रंग के सिंपल शरारा के साथ मैचिंग रंग में क्राॅप टाॅप पेयर किया है। वहीं उसके साथ शॉर्ट जैकेट को भी टीम अप किया है, जिसमें उनका लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है। रवीना टंडन वैसे ये पहली बार नहीं है जब रवीना ने अपने यूनिक स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचा हो। इसके पहले रवीना ने पीले रंग के प्लाजो के साथ पर क्राॅप टाॅप को पेयर किया और साथ ही मैचिंग क्रेप पहना है। कियारा आडवाणी वैसे रवीना के अलावा कियारा आडवाणी को भी ऐसे ही आर्ड सेट में देखा जा चुका है। तस्वीर में देख सकते हैं कि कियारा ने शरारा के साथ ब्लाउज को पेयर किया है। कियारा मे डार्क मैरून रंग का शरारा और स्ट्रैपी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज पहन रखा है। वहीं दुपट्टा को ऐसे कैरी किया हुआ है, जो उनको साड़ी स्टाइल लुक दे रहा है। Madhuri Dixit माधुरी दीक्षित को भी यूनिक ड्रेस पहने कई बार स्पाॅट किया गया। माधुरी प्लाजो पैंट्स के साथ क्राॅप टाॅप और क्रेप पहनकर एक रिएलिटी शो में शामिल हुईं थीं। उनका ये स्टाइल और लुक फैंस ने बहुत पसंद किया था। Crop top fashion sharara..///..crop-top-fashion-with-sharara-is-in-trend-this-style-will-give-you-a-different-look-333228
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^