चार बड़ी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं अभिषेक बनर्जी
14-Apr-2025 02:58 PM 2784
मुंबई, 14 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी का कहना है कि वह चार बड़ी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।पिछले छह सालों में अभिषेक बनर्जी ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी का अहम हिस्सा बनकर अपनी एक खास जगह बना ली है। अपनी अलग तरह की एक्टिंग और हर किरदार में ढल जाने की काबिलियत के चलते, अब वह चार बड़ी फ्रेंचाइज़ी से जुड़े हुए हैं जो आने वाले सालों में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं।अभिषेक को असली पहचान वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म ‘स्त्री’ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘जाना’ का किरदार निभाया था। यह रोल दर्शकों को इतना पसंद आया कि अब ‘स्त्री’ एक पूरा यूनिवर्स बन चुका है ।‘स्त्री 2’ की अपार सफलता के बाद अब ‘स्त्री 3’ का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही अभिषेक ‘भेड़िया’ फ्रेंचाइज़ में भी नज़र आए, और अब ‘भेड़िया 2’ के साथ उनका इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में होना और पक्का हो गया है।ओटीटी की दुनिया में भी अभिषेक ने ‘मिर्ज़ापुर’ सीरीज़ में शानदार काम किया। अब जब यह सीरीज़ फिल्म के रूप में आने वाली है, तो वे एक बार फिर अपने किरदार को निभाने के लिए तैयार हैं, जो डिजिटल और सिनेमाघरों की कहानी को जोड़ने वाला कदम होगा।कॉमेडी की बात करें, तो ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अभिषेक ने आयुष्मान खुराना के साथ मिलकर खूब हंसी के पल दिए। दोनों फिल्में हिट रही थीं, और अब ‘ड्रीम गर्ल 3’ में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है।इस उपलब्धी पर बात करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मैं ऐसी बड़ी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बना, जिन्होंने दर्शकों की कल्पना को छू लिया है। ऐसे किरदारों को दोबारा निभाना जिनसे दिल से जुड़ाव हो, और उन कहानियों को आगे बढ़ाना बेहद रोमांचक है।”अब जब ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया 2’, ‘मिर्ज़ापुर: द फिल्म’, और शायद ‘ड्रीम गर्ल 3’ जैसी बड़ी फिल्मों में अभिषेक नज़र आएंगे, तो कहा जा सकता है कि वे आज के ज़माने के बॉलीवुड फ्रेंचाइज़ी का चेहरा बन चुके हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^