बिरला ने दिल्ली के महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल अस्पताल के कैंसर विंग का शिलान्यास किया
24-Feb-2024 11:59 PM 2463
नयी दिल्ली 24 फरवरी (संवाददाता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को दिल्ली के महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल अस्पताल के कैंसर विंग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री बिरला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हमें परोपकार और सेवा का संदेश दिया। समाज में बराबरी और भलाई का संदेश दिया, आपसी सहयोग करके एक-दूसरे को आगे बढ़ाने का संदेश दिया और महाराजा अग्रसेन के नाम पर बना यह अस्पताल सामूहिक शक्ति और संकल्प के बल पर बड़े परिवर्तन की प्रेरणा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। नर सेवा को नारायण सेवा मानकर किये गए महाराजा अग्रसेन अस्पताल के कार्यों ने लोगों को सबल और समाज को सशक्त किया है। उन्होंने कहा कि कैंसर विंग के शिलान्यास के साथ ही महाराजा अग्रसेन अस्पताल चैरिटेबल ट्रस्ट ने मानव कल्याण और समाज सेवा के क्षेत्र में एक और अहम कदम बढ़ाया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत में तेजी से बढ़ रहे बुनियादी ढांचे का जिक्र करते हुए श्री बिरला ने बताया कि किसी भी देश या समाज के विकास के लिए यह आवश्यक है कि वहां के लोग स्वस्थ हों। श्री बिरला ने यह भी बताया कि कैंसर की बीमारी आज मानव स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर उभरी है। कैंसर के नित नए और तेजी से बढ़ते मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों पर कैंसर अस्पताल की शुरुआत हुई है, पहले के अस्पतालों में कैंसर के इलाज की व्यवस्था की गई है, कीमोथेरेपी आदि प्रक्रिया के लिए ‘डे केयर’ सुविधा के साथ-साथ 'आयुष्मान भारत' योजना के तहत कैंसर के इलाज को शामिल किया गया है। इस वर्ष के अन्तरिम बजट में सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण की घोषणा की गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^