09-Apr-2025 08:49 PM
9061
नयी दिल्ली, 09 अप्रैल (संवाददाता) भारत ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी शुल्क को लेकर निर्यातकों और अन्य सभी पक्षकारों से इससे पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन कर रहा है और इसी के आधार पर द्विपक्षीय व्यापार समझौते को निष्कर्ष पर पहुंचाना चाहता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में अमेरिकी शुल्क को लेकर कुछ सवालों के जवाब में कहा कि अमेरिका की शुल्क लगाने संबंधी घोषणा के बाद एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि भारत अमेरिका द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं के प्रभावों की सावधानीपूर्वक जांच कर रहा है। भारत सरकार सभी हितधारकों के साथ लगी हुई है और निर्यातकों और उद्योग प्रतिनिधियों सहित हितधारकों से प्राप्त फीडबैक को ध्यान में रखते हुए स्थिति का आकलन कर रही है। पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के लिए भारत और अमेरिका के व्यापार टीमों के बीच चर्चा चल रही है।
श्री जायसवाल ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ अपनी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझीदारी को महत्व देता है और इसके साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा, "तीन तारीख (अप्रैल) को, वाणिज्य मंत्रालय ने एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी जहां भारत की स्थिति स्पष्ट की गई थी। हम घोषित किए गए टैरिफ के निहितार्थ का अध्ययन कर रहे हैं। पारस्परिक रूप से लाभकारी बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के लिए भारत और अमेरिकी व्यापार टीमों के बीच पारस्परिक टैरिफ पर चर्चा चल रही है। भारत अमेरिका के साथ अपनी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझीदारी को महत्व देता है और इसके साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच बातचीत के बारे में पूछे जाने पर श्री जायसवाल ने कहा, "दोनों मंत्रियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। हमने चर्चा के बिंदु भी रखे थे, जिसमें पश्चिम एशिया, क्षेत्रीय विकास और कुछ अंतरराष्ट्रीय विकास पर बातचीत शामिल थी। उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के महत्व पर भी चर्चा की। इसलिए, कमोबेश यही दो नेताओं के बीच चर्चा शामिल थी।"
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने भी एक बयान में कहा है कि दोनों नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए टैरिफ से वैश्विक बाजारों में हो रही उथल-पुथल के बीच दोनों देशों के बीच निष्पक्ष और संतुलित व्यापार संबंधों की प्रगति पर बात की।...////...