भारत को कोयले की जरुरत कोल इंडिया पूरी करती रहेगी: प्रसाद
27-Jan-2025 12:29 AM 7710
कोलकाता, 26 जनवरी (संवाददाता) कोल इंडिया के अध्यक्ष पी एम प्रसाद ने रविवार को देश के लिए ऊर्जा स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा कि भारत को जब तक कोयले की जरुरत रहेगी कंपनी इसकी पूर्ति करती रहेगी। यहां 76वें गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने देश की बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया, साथ ही कोयले के आयात पर निर्भरता कम करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस साल भारत एक अरब टन कोयला उत्पादन को पार करने की ओर अग्रसर है, जिसमें कोल इंडिया इस मील के पत्थर में लगभग 70 प्रतिशत का योगदान देगा। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पूर्ण मात्रा में कोल इंडिया का योगदान महत्वपूर्ण बना हुआ है और कहा, “हमारा दृष्टिकोण स्पष्ट है- जब तक भारत को कोयले की जरूरत है, कोल इंडिया देश की जरूरतों को पूरा करना जारी रखेगा और निर्धारित उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करेगा।” कोल इंडिया अध्यक्ष ने इस अवसर पर 'कोयला दर्पण' के 17वें संस्करण का भी अनावरण किया। इस अवसर पर निदेशक (व्यवसाय विकास), देबाशीष नंदा, निदेशक (विपणन), मुकेश चौधरी, निदेशक (वित्त), मुकेश अग्रवाल, निदेशक (तकनीकी), अच्युत घटक और मुख्य सतर्कता अधिकारी, ब्रजेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^