सर्दियों के लिए बेस्ट स्टार्टर है 'मशरूम मलाई टिक्का'
12-Dec-2021 12:32 PM 10971
सर्दियों में स्टार्टर्स में टिक्का खाने का अपना अलग ही मजा है। ऐसे में ताज़ी क्रीम से घर पर बड़ी ही आसानी से तैयार करें मशरूम मलाई टिक्का की यह मलाईदार रेसिपी। सामग्री : 1/2 कप काजू, 3 टेबलस्पून ताजी क्रीम, 4 हरी मिर्च, 1/2 टीस्पून नमक, 1/2 टीस्पून व्हाइट पेपर, 1/2 टीस्पून जीरा पाउडर, 1 टीस्पून धनिया पाउडर, 1/2 टीस्पून कसूरी मेथी, 1/4 कप पानी, 200 ग्राम बटन मशरूम, 1 टुकड़ों में कटी शिमला मिर्च, 1 टुकड़ों में कटा प्याज, 1 टेबलस्पून तेल, 1 टेबलस्पून मक्खन विधि : एक ब्लेंडर जार में काजू, क्रीम, हरी मिर्च, नमक, व्हाइट पेपर, धनिया पाउडर, कसूरी मेथी, पानी और जीरा पाउडर डालकर महीन पेस्ट तैयार करें। एक बोल में मशरूम को धोकर उनकी डंठल को हटाकर डालें। इस पर शिमला मिर्च और प्याज को स्क्युवर्स में लगाएं। एक ग्रिल पैन में तेल और मक्खन दोनों डालें। इस पर स्क्वुयर्स रखें। दोनों ओर से सेंकें। प्लेट में निकालकर चटनी के साथ गरमागर्म सर्व करें। एयर फ्रायर करें... इस डिश को मक्खन से बचाने के लिए एयर फ्रायर में रखकर रोस्ट करें। फिर बाद में गैस की आंच पर हलका सेंक लें जिससे टिक्के को स्मोकी फ्लेवर मिल सके। Mushroom Malai Tikka..///..best-starter-for-winters-is-mushroom-malai-tikka-333503
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^