बीएसएनएल ने मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए बीआईटीवी किया लॉन्च
30-Jan-2025 09:53 PM 8513
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (संवाददाता) सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर ओटीटीप्ले के साथ मिलकर बीएसएनएल एंटरटेनमेंट-एक अभिनव इंटरनेट टीवी सेवा शुरू की है। सेवा पूरे भारत में बीएसएनएल मोबाइल उपयोगकर्ताओं को प्रीमियम चैनलों सहित 450 से अधिक लाइव टीवी चैनलों तक मुफ्त पहुंच प्रदान करती है। पुड्डुचेरी में पायलट लॉन्च के बाद, बीआईटीवी अब अपने उपयोगकर्ताओं के लिए विश्व स्तरीय मनोरंजन लाने के बीएसएनएल के दृष्टिकोण के तहत पूरे भारत में लॉन्च किया जा रहा है। बीएसएनएल इंटरटेनमेंट के साथ, बीएसएनएल ग्राहक भक्तिफ्लिक्स, शॉर्टफंडली, कांचा लंका, स्टेज, ओम टीवी, प्लेफ्लिक्स, फैनकोड, डिस्ट्रो, हबहॉपर और रन टीवी जैसे ओटीटी तक पहुंच सकते हैं, साथ ही 450 से अधिक लाइव टीवी चैनल, ब्लॉकबस्टर फिल्में और वेब सीरीज भी देख सकते हैं। बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राबर्ट जे रवि ने कहा, “ बीआईटीवी के साथ, हमारे भागीदारों के माध्यम से, बीएसएनएल हर ग्राहक को 'कभी भी, कहीं भी', निःशुल्क मनोरंजन तक पहुँचने की शक्ति दे रहा है, चाहे वे किसी भी प्लान पर हों। बीआईटीवी डिजिटल समावेशन के लिए बीएसएनएल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है और बीएसएनएल इस अभूतपूर्व सेवा के माध्यम से क्रांति लाने वाली पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^