बसपा सांसद रितेश पांडे भाजपा में शामिल
25-Feb-2024 05:38 PM 8483
नयी दिल्ली, 25 फरवरी (संवाददाता) लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी(बसपा) सांसद रितेश पांडे रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर संसदीय सीट से सांसद श्री पांडे ने रविवार को बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण से प्रेरित हैं और इस लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। दिन की शुरुआत में, श्री पांडे ने एक्स पर अपना इस्तीफा पत्र साझा किया, जो उन्होंने बसपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को भेजा है। पत्र में उन्हें लोकसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया गया है। उन्होंने पत्र में कहा, "बसपा के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करते ही मुझे आपका मार्गदर्शन मिला। जब मैंने सत्ता के गलियारों में चलना सीखा तो पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने मेरा साथ दिया।" उल्लेखनीय है कि आम चुनाव में अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी मुकुट बिहारी को हराने के बाद श्री पांडे 2019 से अंबेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने जून 2017 से मई 2019 के बीच जलालपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में कार्य किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^