बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 3.3 प्रतिशत बढ़ा
29-Jan-2025 11:29 PM 3650
मुंबई 29 जनवरी (संवाददाता) दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान 2,109 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2,042 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 3.3 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों के साथ नियामक फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 5.7 प्रतिशत बढ़कर 12,807 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12,114 करोड़ रुपये था। बजाज ऑटो की कुल तिमाही बिक्री 12,24,472 इकाई रही।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^