अमेरिका में विमान हादसे में किसी के बचने की उम्मीद धूमिल
30-Jan-2025 09:29 PM 8041
वाशिंगटन, 30 जनवरी (संवाददाता) अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास बुधवार रात को हुये विमान हादसे में किसी के जीवत बचे होने की उम्मीदें धमूिल हो गयी हैं। अमेरिकी एयरलाइंस के यात्री विमान के उतरते समय सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर से हवा में टकराने से हुई दुर्घटना के बाद अब तक 28 लोगों के शव बरामद हुये हैं। यह दुर्घटना पोटोमैक नदी के ऊपर हुई और दोनों वायुयान का मलवा नदी में गिर गया था। बीबीसी की एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि खोज और बचाव दलों को अब तक 28 लोगों के शव मिले है। रिपोर्ट के अनुसार किसी यात्री के बचे होने की उम्मीद कम है। अधिकारियों का कहना है कि वाशिंगटन डीसी की पोटोमैक नदी के ऊपर यात्री विमान और ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर के बीच आसमान में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद पूरी तरह से धूमिल हो गयी है। उन्होंने कहा कि जब विमान रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट टकराया उस समय विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे तथा सैन्य हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। आपातकालीन सेवा प्रमुख जॉन डोनेली ने बताया कि अब तक 28 शव बरामद किए जा चुके हैं। परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि आसमान साफ था और पायलट भी अनुभवी थे पर वहां ‘जरुर कुछ हुआ’ जिससे दोनों वायुयान आपस में टकरा गये थे। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है सैन्य हेलीकॉप्टर विमानों के निर्धारित रास्ते कैसे उड़ रहा था। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी सवाल उठाया है किया कि “हेलीकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं उड़ा रहा था या उसके पायलट ने विमान को आते देखकर अपना मार्ग क्यों नहीं बदला।” अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि पेंटागन स्थिति पर सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है और जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए तैयार है।” अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन ने बताया कि हवा में टक्कर कल रात करीब नौ बजे हुई। विमान कंसास के विचिटा हवाई अड्ढडे से उडान भरी थी ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^