25-Jan-2025 10:42 PM
9037
धौलपुर, 25 जनवरी (संवाददाता) केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारत को एक सूत्र में बंधने वाले तत्वों में दिव्य कुंभ को भी बताते हुए कहा है कि भारत बदलेगा, कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती है और आने वाला समय भारत का होगा।
श्री शेखावत शनिवार को यहां राजपूत छात्रावास में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होकर यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत की तरफ हैं, क्योंकि प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। इतिहास लिखने वालों ने अपनी विकृत मानसिकता से प्रेरित होकर भारत को अनेक तरह से चित्रित करने की कोशिश की। इन लोगों ने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों के आने से पहले भारत एक राष्ट्र नहीं था, वो अलग-अलग साम्राज्यों का समूह मात्र भी नहीं था लेकिन उसका प्रतिउत्तर कहीं है तो वो कुंभ में है। भारत को एक सूत्र में बंधने वाले जो तत्व हैं, उनमें दिव्य कुंभ भी है।...////...