30-Jan-2022 05:48 PM
1749
सीहोर, 30 जनवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 16 फरवरी को संत रविदास की जयंती पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी। प्रदेश में अनुसूचित जाति समुदाय के विकास और कल्याण के लिए आवश्यकता हुई तो नई योजनाएं भी बनाई जाएगी ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जिले के शाहगंज में अहिरवार समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति जनजाति और गरीब परिवार के बच्चों के लिए निशुल्क किताबें, छात्रवृत्ति, हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस भी सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने का काम किया है ताकि गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ जीवन जी सके।
श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि गरीब परिवारों को जीवन निर्वाह में कोई कठिनाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छोटे छोटे व्यवसायियों को कोरोना काल में फिर से व्यवसाय शुरू करने के प्रधानमंत्री स्व निधि तथा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत लिए 10 हजार रुपए बिना ब्याज के दिया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के जरिए अब कोई भी गरीब व्यक्ति अच्छे से अच्छे प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज करा सकता है।
उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बने इसके लिए स्व-सहायता समूह के माध्यम से अनेक आर्थिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। हर महीने प्रदेश के स्व-सहायता समूह को 200 करोड़ रुपए का बैंक लिंकेज कराया जा रहा है। प्रदेश के कई स्व-सहायता समूह उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 फरवरी को रोजगार दिवस मनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने शाहगंज नगरीय निकाय द्वारा वार्ड नंबर 4 और 5 में बनाए गए प्रधानमंत्री आवास की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य निकायों को शाहगंज से सीखना चाहिए कि कैसे व्यवस्थित और सुंदर ढंग से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा सकता है। शाहगंज के वार्ड नंबर 4 तथा 5 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 176 मकान बनाए गए हैं और 44 मकान प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने वार्ड क्रमांक 4 तथा 5 के तीन व्यक्तियों की कोरोना काल में मृत्यु के उपरांत परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।...////...