परिचय
भारत के परिक्षेत्र में मध्यप्रदेश का आमतौर पर संक्षिप्त रूप म. प्र. है। भारत के मध्य क्षेत्र में स्थित होने के कारण इसका नाम "मध्यप्रदेश" है। वर्ष 2000 तक, "मध्यप्रदेश" क्षेत्र के लिहाज में भारत का सबसे बड़ा राज्य था, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद यह क्षेत्र के लिहाज में दूसरा सबसे बड़ा राज्य और जनसंख्या के लिहाज में सबसे बड़ा, छठा राज्य बन गया है। ब्रिटिश समय के दौरान यह भारत के केन्द्रीय प्रांत के रूप में जाना जाता था। यह भारत के ऐसे कुछ राज्यों में शामिल है, जिसकी सीमाएं भारत के अन्य राज्य के साथ जुडती है, किंतु अन्य देशों तथा किसी भी तटीय रेखा के साथ नही जुडती। इसकी पूर्वोत्तर सीमा उत्तर प्रदेश को, उत्तर-पश्चिम सीमा राजस्थान को , पश्चिमी सीमा गुजरात को, दक्षिण-पश्चिम सीमा महाराष्ट्र राज्य और दक्षिण-पूर्व सीमा छत्तीसगढ़ को छू लेती है। इन आसपास के राज्यों से सड़क मार्ग से आप मध्यप्रदेश की यात्रा कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे
हवाई मार्ग
![](http://www.mp.gov.in/documents/10180/497028/20.png?t=1359774595898)
मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल हवाई मार्ग द्वारा भारत के दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, हैदराबाद, विशाखापट्टणम्, बंगलोर, श्रीनगर, अहमदाबाद आदि शहरों के साथ अच्छी तरह से जुड़े हुए है। मध्यप्रदेश राज्य के प्रमुख हवाई अड्डें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो जैसे शहरों में स्थित हैं। अब मध्यप्रदेश में शुरू एयर टैक्सी सेवा के साथ, यह सभी हवाई अड्डें आपस में अच्छी तरह से जुड़कर राज्य के भीतर तेजी से आवाजाही सुनिश्चित करते है।
मध्यप्रदेश में काफी हवाई अड्डें स्थित हैं। ग्वालियर, खजुराहो, इंदौर, जबलपुर और भोपाल में राज्य के प्रमुख हवाई अड्डें हैं। प्रमुख सार्वजनिक और निजी एयरलाइंस, इन हवाई अड्डों के लिए नियमित रूप से उड़ानें संचालित करती है। मध्यप्रदेश जानेवाली सस्ती और आरामदायक उड़ानें, मध्यप्रदेश की यात्रा के लिए सबसे सुविधाजनक तरीका है।
मध्यप्रदेश के कुछ महत्वपूर्ण स्थानों तक हवाई मार्ग से पहुंचना सुलभ हैं |
- भोपाल के लिए हवाई मार्ग : सभी प्रमुख शहरों के साथ राज्य अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
- ग्वालियर के लिए हवाई मार्ग: यह सभी प्रमुख शहरों के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
- खजुराहो के लिए हवाई मार्ग: यह दिल्ली के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
- सांची के लिए हवाई मार्ग: निकटतम हवाई अड्डा भोपाल - 46 किलोमीटर।
- ओरछा के लिए हवाई मार्ग: निकटतम हवाई अड्डा ग्वालियर -120 किलोमीटर।
- इंदौर के लिए हवाई मार्ग: इंदौर सभी प्रमुख शहरों के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
- उज्जैन के लिए हवाई मार्ग: निकटतम हवाई अड्डा इंदौर -53 किलोमीटर।
मध्यप्रदेश के कुछ महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोड़नेवाले वायुमार्ग के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के लिए हवाई मार्ग: निकटतम हवाई अड्डा नागपुर - 266 किलोमीटर।
- • बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के लिए हवाई मार्ग: निकटतम हवाई अड्डा खजुराहो - 230 किलोमीटर।
रेल मार्ग
![](http://www.mp.gov.in/documents/10180/497028/21_1.png?t=1359778233635)
मध्यप्रदेश राज्य, भारतीय रेल के संजाल से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। अपने केंद्रीय स्थान के कारण अधिकांश प्रमुख रेलवे पटरियां इस राज्य से होकर गुजरती है। जयपुर, आगरा, दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, रणथंभौर, उदयपुर, अहमदाबाद, पुरी, हरिद्वार, वाराणसी जैसे सभी महत्वपूर्ण शहर और पर्यटन स्थल, मध्यप्रदेश के साथ सीधी गाड़ियों द्वारा जुड़े हुए हैं। इटारसी, कटनी, बीना, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, देवास, खंडवा जैसे कई रेलवे जंक्शन भी मध्यप्रदेश में है। हाल ही में "महाराजा एक्सप्रेस" नाम वाली लक्जरी पर्यटक ट्रेन शुरू कर दी गई है, जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो और उमरिया (बांधवगढ़) जैसे स्टेशनों से गुजरती है।
सड़क मार्ग
![](http://www.mp.gov.in/documents/10180/497028/19_1.png?t=1359778233634)
राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग का व्यापक नेटवर्क आगंतुकों को मध्यप्रदेश में विभिन्न स्थानों तक सड़कों से पहुँचने में मदद करता है। मध्यप्रदेश के अच्छी तरह से बनाए और रखरखाव किए गए यह राजमार्ग, आसानी से राज्य के आसपास के भीतरी और बाहरी क्षेत्रों को जोड़ते है। अगर हम ‘राजधानी भोपाल शहर को केंद्र मानकर चले, तो, तो ग्वालियर (422 किमी), इंदौर (187 किमी), सांची (45 किलोमीटर), आगरा (541 किमी), जयपुर (572 किमी), खजुराहो (387 किमी), मांडू (290 किमी) और नागपुर (345 किमी) जैसी जगहों तक सड़क मार्ग से आसानी से पहुँचा जा सकता है।
मध्यप्रदेश राज्य की सीमा गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र इन ५ राज्यों को छू लेती है। यह सभी राज्य मध्यप्रदेश के शहरों से सड़क मार्ग से जुड़े हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-7, राष्ट्रीय राजमार्ग-12A, राष्ट्रीय राजमार्ग-25, राष्ट्रीय राजमार्ग-26, राष्ट्रीय राजमार्ग-27, राष्ट्रीय राजमार्ग-69, राष्ट्रीय राजमार्ग-3, राष्ट्रीय राजमार्ग-92, राष्ट्रीय राजमार्ग-12 जैसे कुछ प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग इस राज्य से गुजरते है। आगरा, जयपुर, वाराणसी, ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान, रणथंभौर, रायपुर, विशाखापट्टणम्, अजंता, एलोरा, अहमदाबाद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, माउंट आबू, चंबल अभयारण्य, लखनऊ आदि मध्यप्रदेश के करीबी प्रमुख पर्यटन स्थल सड़क मार्ग से जुड़े हुए है।