प्रतिभा किरण
योजना का उद्देश्य शहरी ग्रामीण रेखा के परिवारां की मेधावी छात्राओं को शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह लाभ उन छात्राओं को मिलता है, जिन्होंने शहर की पाठशाला से 12वीं कक्षा प्रथमश्रेणी में उत्तीर्ण की हो। उसे उत्तीर्ण वाले वर्ष में ही उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेना जरूरी है। उसे परम्परागत उपाधि पाठ्यक्रम के लिए प्रतिवर्ष 300 रुपए प्रतिमाह 10 माह तक तथा तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम के लिए 750 रुपए प्रतिमाह का प्रोत्साहन दिया जाता है।
योजना के अंतर्गत अभी तक 3 हजार 224 बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है।
Pratibha Kiran Yojana
The objective of this scheme is improve educational standard of girls belonging to urban BPL families, who pass their 12th exam in first division. But she has to take admission in higher classes the same year. Every girl covered under the scheme is given Rs 300 per month for degree courses for ten months and Rs 750 per moth for technical courses as incentive money.
The talented girls belonging to urban poor want to pursue collegiate education but fund crunch becomes a hurdle for them. The scheme has removed such impediments.
Three thousand 224 urban girls have availed benefit of the scheme so far.
Created: 06-May-2024 11:37 AM
Last Update: 2024-05-06 11:37 AM